इटारसी: इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष ने वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्थानीय दुकानदारों से की दीपावली की खरीदी
शनिवार को शाम करीब 4:00 इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौर ने इटारसी के गांधी मैदान में लगे दीपावली बाजार के अवसर पर साथ सपत्नीक लोकल का लोकल अभियान के तहत स्थानीय दुकानदारों एवं छोटे व्यापारियों से दीपावली बाजार की खरीदी की इस दौरान नगर पालिका पंकज चौर के साथ उनकी पत्नी भी शामिल रही। उन्होंने लोगों से अपील की ।