नगर पंचायत कोरांव में पांच सामुदायिक शौचालयों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कर्मचारियों के साथ इन शौचालयों के लिए स्थानों का चिन्हांकन किया। ये सामुदायिक शौचालय संस्कृत पाठशाला प्रांगण कोरांव, अटल सरोवर, प्राथमिक विद्यालय प्रथम, अंबेडकर नगर मोहल्ले की हरिजन बस्ती और अंबेडकर नगर मोहल्ले की आदिवासी बस्ती में शामिल हैं।