सारंगढ़: दानसरा बाईपास पर दो कारों की जोरदार टक्कर, कई लोग घायल
15 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को 10 बजे दानसरा बाईपास के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज़ दूर तक सुनाई दी।स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर जाम लगे वाहनों को हटाया