कोल: मडराक में नशे की हालत में दबंग ने मजदूर को बेवजह दी गाली-गलौज, विरोध करने पर ईंट मारकर किया घायल
Koil, Aligarh | Oct 8, 2025 अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के गांव पड़ियावली से सामने आई है। जहां नशे की हालत में मोहल्ले के ही एक दबंग युवक ने मजदूरी कर अपने घर लौट रहे एक मजदूर व्यक्ति के साथ बेवजह गाली गलौज करना शुरू कर दिया। गाली गलौज का विरोध कर रहे मजदूर व्यक्ति के साथ नशे की हालत में दबंग ने ईट उठाकर उसके सिर में दे मारी।जिसके कारण उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।