गोपीकांदर: वन विभाग की टीम ने गोपीकांदर थाना क्षेत्र से तीन बाइक पर लदी 7 बोटा सखुआ की लकड़ी ज़ब्त की
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर-खरौनी बाजार मार्ग पर पिपरजोरिया के पास गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तीन बाइक पर लोड 7 बोटा सखुआ की लकड़ी को जब्त किया है| मामले में दुर्गापुर वन उप परिसर पदाधिकारी सुब्रेन हांसदा ने बताया कि यह कार्यवाही गुप्त सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने दलबल के साथ पिपरजोरिया से तीन बाइक सहित सात बोटा सखुआ को जप्त कर..