लखनादौन: महिला का नगर परिषद लखनादौन पर आरोप, सड़क ऊंची करने से घर में भर रहा है पानी
विकासखंड के लखनादौन नगर परिषद की वार्ड में रहने वाली एक महिला ने हमारे माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि तकनीकी खामी के चलते सड़क बनाई गई है। जो अब परेशानी का सब बन गई है और भारी बारिश के चलते घर में पानी भर रहा है।