महसी: खैरीघाट थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि बसंतापुर गांव निवासी तेजई, भयापुरवा गांव निवासी रामकुमार, रामरूप, जगदीश, मटेरा कला गांव निवासी लाल बहादुर, नेवादा पूरे कस्वाती गांव निवासी पृथ्वीराज को गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।