कोल: थाना जवाँ पुलिस टीम ने छिनैती के मामले में फरार आरोपी को छेरत के पास से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 थाना जवां पुलिस द्वारा मकदमा संख्या 420/25 धारा 304(3)/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त सुलेमान उर्फ छोटू पुत्र सलीम निवासी मुल्लापाड़ा कैंटीन के पीछे थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ को मय छिनैती का एक लैपटॉप का चार्जर व 1800 रूपये सहित छेरत के पास से गिरफ्तार किया गया।