महाराजगंज: सदर तहसीलदार ने दिव्यांग महिला को भूमि आवंटन पट्टा प्रमाण पत्र दिया
सोमवार को 3 बजे परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया निवासी मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी साजरा खातून को जिलाधिकारी के निर्देश पर दो डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई गई है। आंख से पूरी तरह से दिव्यांग होने के वजह से उसे आवास योजना का पात्र बनाते हुए पहली और दुसरी किश्त जारी भी कर दिया गया था लेकिन भूमि न होने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो पाया था।