चूरू: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने चूरू में कहा, सरकार चुनाव से डर रही है, ब्यूरोक्रेसी पर हावी हो रहा भ्रष्टाचार
Churu, Churu | Oct 26, 2025 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को चूरू में राजस्थान सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। साहवा जाते वक्त रास्ते में चूरू के पंखा रोड़ स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस पहुंचने पर डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान दोपहर 1 बजे करीब उन्होंने पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाए।