मुसाबनी: झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने की बैठक, उपचुनाव पर हुई चर्चा
जामा की विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने शुक्रवार को मुसाबनी प्रखंड के जोन संख्या-02 अंतर्गत सुरदा पंचायत और बेनासोल पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने झामुमो बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बैठकें क्रमशः बाड़ाघाट, उपरबांदा, बेनासोल और सोहदा गांव में आयोजित की गईं।