डूंगरपुर। बाइक लेकर बाजार जा रहा युवक ऑटो की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का जिला अस्पताल में अब उपचार चल रहा है। प्रपात जानकारी अनुसार शुक्रवार रात 8 बजे कनोड़िया साबला निवासी ललित पिता हुरजी बरोड़ बाइक लेकर अपने गांव से साबला की ओर जा रहा था। तभी साबला के निकट निजी महाविद्यालय के पास सामने की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ऑटो ने युवक की बाइक