सहरसा सदर अस्पताल में पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ADM ने फीता काटकर एवं शिशु को दो बूंद खुराक पिलाकर किया।CS सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।पल्स पोलियो अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा।जिले के 10 प्रखंडों एवं शहरी निकाय क्षेत्रों में अनुमानित 3,73,612 घरों में 809भ्रमण दलों द्वारा घर घर जाकर जन्म से 5वर्ष तक के शिशु को दो बूंद पिलाएगा