धर्मशाला: पानी से भरे खड्डे में छटपटा रहे दो जहरीले करैत, धर्मशाला की वाइल्ड लाइफ टीम का रेस्क्यू करने का वीडियो हुआ वायरल
धर्मशाला क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के कारण सांप दिखने के मामलों में इजाफा हो गया है,इसी बीच धर्मशाला के दाड़ी इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जिसमें दो जहरीले कॉमन करैत सांप पानी से भरे एक खड्डे में फंसे नजर आ रहे हैं,सूचना मिलने पर वाइल्ड लाइफ टीम धर्मशाला मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक दोनों करैत सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला।