केवलारी: नगर केवलारी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सद्भावना दौड़ का आयोजन
Keolari, Seoni | Oct 31, 2025 नगर केवलारी में राष्ट्रीय एकता दिवस में सदभावना दौड का आयोजन किया गया । आज 31 अक्टूबर 2025 को भारत के लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती है। सुबह 8 बजे एसडीओपी आशिष भराडे केवलारी तहसीलदार, टीआई, उत्कृष्ण विघालय के प्राचार्य, स्थानीय वरिष्ट नागरिकगण, जनप्रतिनिधि गण की गरिमामय उपस्थिति में सभी लोगो एवं स्कूल छात्र-छात्राओं को थाना परिसर केवलारी शपथ द