चिनिया: बिलैतीखैर में गूंजे जयकारे, रामलीला मंचन और भव्य पंडाल से भक्तिमय हुआ माहौल
Chinia, Garhwa | Sep 29, 2025 चिनियां प्रखंड के विलैती खैर गांव में इस वर्ष मां भगवती दुर्गा पूजा का आयोजन खास अंदाज में किया जा रहा है। गांव की मां भगवती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव के नेतृत्व में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसने ग्रामीणों और आसपास के इलाकों से आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही मां दुर्गा का पट खोला गया, पूरा गांव .