पलवल: जेपी पाठक फिर चर्चा में: सीएम के पैर छूने लगे तो सिक्योरिटी हुई अलर्ट, पाठक बोले- सीएम क्या पीएम भी बन जाएंगे
Palwal, Palwal | Nov 11, 2025 जेपी पाठक फिर सुर्खियों में:इस बार सीएम के छूने लगे पांव तो सिक्योरिटी हुई अलर्ट पाठक बोले सीएम क्या पीएम भी बन जाएंगे नायब सैनी, फिर भी रहेंगे हमारे भाई साहेब। सीएम नायब सिंह सैनी बीती रात खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के दादा जयपाल गौतम के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे।