रायसेन: भोपाल-विदिशा हाईवे पर अंधे मोड़ बने हादसों के ब्लैक स्पॉट, लोगों ने की सुधार की मांग #Jansamasya
Raisen, Raisen | Nov 3, 2025 भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे क्रमांक 18 पर स्थित बेरखेड़ी चौराहा, लामा खेड़ा जोड़ और कुलहड़िया के पास बने अंधे मोड़ यात्रियों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। इन स्थानों को अब "ब्लैक स्पॉट" कहा जाने लगा है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर मोड़ों की बनावट इतनी तंग है कि वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन नजर नहीं आते।