भदेसर: आसावरा माता कस्बे में दो मंजिला मकान की छत गिरी, घटना के दौरान कोई नहीं था ऊपर, 6 माह पूर्व डाली गई थी छत
आसावरा माता कस्बे में एक ग्रामीण के मकान पर 6 माह पूर्व डाली गई छत सोमवार को अचानक गिर गई, घटना के दौरान छत के ऊपर घर का कोई भी सदस्य नहीं था, गृह स्वामी अपनी दुकान पर था तथा परिवार के बच्चे एवं पत्नी नीचे की मंजिल में थे इसलिए बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार आसावरा माता निवासी कालूराम नई ने अपने मकान के ऊपर बैंक लोन लेकर छत डलवाई थी।