जांजगीर: छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रबल कार्यक्रम का आयोजन, तैयारियाँ की जा रही हैं
छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रबल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस लाइन खोखरा जांजगीर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं विशाल आमसभा का आयोजन होना है. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होंगे।