रामगढ़: डीएमएफटी मद से सेनेगढा स्थित सतघोरवा नाला पर पुल का शिलान्यास किया गया
डाडी प्रखंड अंतर्गत सेनेगढ़ा गांव स्थित सतघोरवा नाला पर डीएमएफटी मद से हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल, विधायक निर्मल महतो द्वारा डाडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह, मुखिया उमेश करमाली की उपस्थिति में शिलान्यास किया गया। जीप सदस्य सर्वेश सिंह ने बताया कि रबोध पंचायत के सेनेगडा में वर्षों पुरानी मांग सतभोरवा नाला पर पुल निर्माण का शिलान्यास विधायक, जिला परिष