जावद: नयागांव पुलिस की कार्रवाई, संदिग्ध युवक से धारदार छुरा और बिना नंबर की बाइक जब्त
Jawad, Neemuch | Nov 1, 2025 नयागांव चौकी पुलिस ने शनिवार को शाम 6:00 बजे करीब सीसीआई रोड जीरो पुलिया पर संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने पर उसे रोका गया, जिसने अपना नाम मनीष पिता रोशन कर्मावत, उम्र 19 वर्ष, निवासी पिपल्या रुंडी बताया। तलाशी लेने पर उसके पैंट में छुपा 11.5 इंच लंबा धारदार छुरा मिला, जिसका कोई लाइसेंस नहीं था।