फर्रुखाबाद: जिले में निकली धूप, लोगों को सर्दी से मिली राहत, लेकिन गलन बरकरार, शनिवार को सुबह से ही निकल आई है धूप
जिले में करीब एक माह से कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी। ऐसे में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त था। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था। शनिवार को सुबह से ही धूप निकल आई है ऐसे में लोगों को सर्दी से राहत मिली है। धूप निकली तो सड़कों पर भी चहल-पहल दिखी है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.40 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन कोहरा नहीं है, और न ही पाला ..