करसोग: करसोग बाईपास सड़क का एसडीएम ने किया निरीक्षण
Karsog, Mandi | Sep 17, 2025 बुधवार को एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने आज करसोग बाईपास सड़क मार्ग और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को सड़क, पानी व बिजली सुविधाएं शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शाम 5 बजे कहा कि भारी बारिश व बादल फटने से बाईपास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और यातायात ठप है, जिससे भारी वाहन करसोग बाजार से होकर गुजर रहे हैं।