कुर्सेला: दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए कुर्सेला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
मंगलवार की संध्या लगभग 06 बजे डीएसपी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में कुर्सेला थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान डीएसपी ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।