सिसई: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में पुसो थाना ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेजा
Sisai, Gumla | Oct 23, 2025 प्राथमिकी अभियुक्त मुन्ना मुंडा, उम्र लगभग 23 वर्ष, पिता – चैतू मुंडा, ग्राम – पहांमु पोस्ट – भुरसो थाना – पुसो, जिला – गुमला को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले में अभियुक्त द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप पर कांड दर्ज किया गया था। अभियुक्त को पुलिस टीम ने दिनांक 23.10.2025 को गिरफ्तार कर लिया एवं उसे न्यायालय में पेश किया गया।