उदवंत नगर: एनएच-319 के बामपाली बाइपास पर मुआवजे की राह आसान, 12-13 जनवरी को रैयतों के लिए लगेगा विशेष शिविर
एनएच 319 फोरलेन पथ 4.5 किलोमीटर बाइपास में ट्रंप इंटरचेंज निर्माण के लिए अंचल उदवंतनगर के मौजा बामपाली में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित हितबद्ध रैयतों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन 12 और 13 जनवरी के बीच किया जायेगा.इस संबंध में जिलाधिकारी का आदेश पत्र जारी किया जा चुका है. मुआवजा भुगतान शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन बामपाली में किया जाएगा।