एत्मादपुर: नाली सफाई के विवाद में व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में थाना खंदौली पर 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
Etmadpur, Agra | Nov 4, 2025 थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सौनिगा में नाली की सफाई को लेकर विवाद में भूरी पुत्र राजेन्द्र सिंह पर गांव के मनीश, धीरज, पदम सिंह और विष्णु ने लात-घूंसों व फावड़े से हमला कर दिया। गाली देने से मना करने पर हुई मारपीट में भूरी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कर 4 लोगों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।