कन्नौज के सोरोतोप गांव में अन्नपूर्णा भवन और RRC बनकर तैयार मंत्री असीम अरुण ने किया लोकार्णप दरअसल आपको बताते चलें तो कन्नौज के सोरोंतोप गांव में अन्नपूर्णा भवन और RRC सेंटर बनकर तैयार हो गया अगले महीने का राशन अन्नपूर्णा भवन में बंटेगा कन्नौज सदर व राज्यमंत्री असीम अरुण ने रविवार को करीब 2 बजे सामने सोरोंतोप पहुंच कर भवनों का लोकार्पण किया ।