जबलपुर: ननद और भाभी के अफेयर में नया मोड़, दो माह से लापता महिला घमापुर थाने पहुंची, ननद ने किया बड़ा खुलासा!
गुरुवार रात लगभग 8 बजे अचानक सभी तब दंग रह गए जब दो माह पहले भागी संध्या बंसल और मानसी अचानक घमापुर थाने पहुंचे, और उन्होंने बताया कि उसका पति आशुतोष बंसल उन पर झूठा आरोप लगा रहा है , कि मानसी उनसे भगा कर ले गई, जबकि संध्या ने थाना प्रभारी घमापुर को बताया कि उसका पति उसे हमेशा मारता पीटता था जिससे परेशान होकर वह स्वयं ही भाग गई थी, चलिए देखते हैं ये रिपोर्ट