भराड़ी: डंगार के हरितल्यांगर में दुकान में सेंधमारी, हजारों रुपये का सामान चोरी
ग्राम पंचायत डंगार के हरितल्यांगर क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर हजारों रुपए मूल्य का मनियारी सामान चोरी कर लिया। घटना का पता सुबह दुकान मालिक के पहुंचने पर चला पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।