फतेहपुर जनपद के जहानाबाद कस्बे के निकट रिंद नदी पर बनने वाले पंप कैनाल के निर्माण का कार्य का शनिवार की देर शाम करीब 5:00 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ 41 लाख 48 हजार रुपए से बनने वाले इस पंप कैनाल से 116 गांव के 5000 किसान लाभान्वित होंगे। इस मौके पर भारी संख्या लोग रहे।