पिछोर: पिछोर नगर: खाद्य पाठक ट्रेडर्स में खाद की कालाबाजारी पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, एक गोदाम सील
एक तरफ किसान खाद के लिए लंबी कतारों में परेशान हो रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ कुछ निजी दुकानदार मुनाफा खोरी और कालाबाजारी में जुटे हैं। इसी कड़ी में,पिछोर नगर में आज बुधवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे एसडीएम ममता शाक्य ने शिकायत मिलते ही पाठक ट्रेडर्स पर बड़ी कार्रवाई की है। स्टॉक में बड़ी विसंगति पाए जाने पर,एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से गोदाम को सील कर दिया है।