बसवा: बांदीकुई में नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश, फीकल स्लज प्रबंधन और सेप्टिक टैंक खाली कराने की जानकारी दी गई
Baswa, Dausa | Oct 9, 2025 राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) ने बांदीकुई में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इन नाटकों के जरिए फीकल स्लज एवं सेप्टेज मैनेजमेंट प्लांटों और सेप्टिक टैंक खाली कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।आरयूआईडीपी के एसई नाहर सिंह और एक्सईएन पुरुषोत्तम महावर ने गुरुवार शाम 7:00 बजे बताया कि बताया कि नुक्कड़ नाटकों से घरों