धमतरी: गुणवत्ताहीन पैरासिटामोल टेबलेट अस्पताल पहुंची, जानकारी मिलने पर बैच की पूरी दवा लौटाई गई, मगर कुछ बंट भी गई
घटिया दवा की सप्लाई का मामला सामने आया है धमतरी के सरकारी अस्पतालों में.सप्लाई की गई थी हालांकि अब उसे वापस भेज दिया गया है आपको बता दें कि सरकारी सप्लाई के माध्यम से पैरासिटामोल के टेबलेट आए थे जो कि गुणवत्ता हीन और घटिया पाए गए है... इसका पता चलते ही.. इन दवाओं को मरीजों को देना बंद कर दिया गया है