खड्डा: कुशीनगर की धरती पर एयर स्पेस का नया इतिहास लिखेगा, बच्चों के रॉकेट उड़ाएंगे सपनों को आसमान तक
कुशीनगर की ऐतिहासिक धरती अब तैयार है एयर स्पेस के नए इतिहास को लिखने के लिए।जहां आसमान में उड़ेंगे सपने — और बच्चे दिखाएंगे अंतरिक्ष विज्ञान का जज़्बा! जी हां, 27 से 29 अक्टूबर तक तमकुहीराज तहसील के जीरो बंधे मैदान पर होगा देश का एक बड़ा आयोजन।जिसकों लेकर सांसद देवरिया व कुशीनगर डीएम, एसपी, सीडीओ ने प्रेसकांफ्रेन्स किया। IN-SPACe CANSAT और मॉडल रॉकेट् उड़ेगा