सोरांव: मऊआइमा इलाके में ड्रोन चोर के कारण लोगों में बढ़ा खौफ, बेकसूर लोग हो रहे हैं पिट
इलाके में ड्रोन चोरों की दहशत ने गांव वालों के साथ पुलिस की नींद उड़ाई हुई है। ग्रामीणों में ड्रोन चोरों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोग झुण्ड में रातभर पहरेदारी करने को मजबूर हैं। थोड़ी हल्ला गुल्ला होने पर लोग इक्कठा हो जाते हैं। और तलाश करने पर कहीं कुछ पता नहीं चलता है। ऐसे में लोग ड्रोन चोर की डर से सहमे हुए हैं।