बोलबा: कोलेबिरा विधायक ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान के तहत पीड़ियापोस बेलकुबा गांव में की बैठक
Bolba, Simdega | Oct 21, 2025 कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी के द्वारा मंगलवार को दिन के 12:00 बजे वोट चोर छोड़ छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत पीड़ियापोस बेलकूबा गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया। मौके पर विधायक ने कहा कि देश के सभी वर्ग के लोग आज केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं। आज अधिकारों को छीना जा रहा जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा अभियान चलाई गई है।