विद्यापति नगर: दुर्गा पूजा को लेकर विद्यापतिनगर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
विद्यापतिनगर। दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए। अंचलाधिकारी कुमार हर्ष और थानाध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर पंडालों का निरीक्षण किया। मार्च विद्यापतिनगर बाजार, स्टेशन रोड, मऊ बाजार, बाजिदपुर, हरपुर बोचहा, बढ़ौना, कांचा, सिमरी, गढ़सिसई आदि इलाकों से होकर गुज़रा।