शाजापुर: शाजापुर के संदीपनी शासकीय विद्यालय में आज से 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
शाजापुर के बस स्टैंड स्थित शासकीय संदीपनी विद्यालय में आज से कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं। हालकि12की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई है। लेकिन संदीपनी विद्यालय में कृषि एवं भूगोल विषय नहीं होने से कक्षा 12 वीं के शेष विषयों के पहले पेपर के साथ संदीपनी विद्यालय में10वीं12वीं की परीक्षा की शुरुआत आज से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।