सरदारपुर: सरदारपुर तहसील में भारी बारिश से माही मुख्य बांध के दो गेट खुले, काली कराई बांध 25 सेंटीमीटर खाली
Sardarpur, Dhar | Sep 21, 2025 सरदारपुर और बदनावर तहसील के किसानों के लिए राहत भरी खबर बीते 2 दिनों में हुई तेज बारिश लेकर आई। सरदारपुर का काली कराई बांध अब अपनी पुर्ण जलग्रहण क्षमता से मात्र 25 सेंटीमीटर ही खाली है। वही माही मुख्य बांध मे तेज बारिश के बाद जल स्तर बढ़ने पर लेवल मेंटेन के लिये दो गेट आधा मीटर तक खोलकर पानी माही नदी मे छोडा गया है।