लाडपुरा: अनंतपुरा क्षेत्र में शुभम स्वीट्स पर नौकर चोरी करते पकड़ा गया, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दुकान मालिक को दी धमकी
Ladpura, Kota | Nov 3, 2025 अनंतपुरा थाना इलाके के रोड़ नंबर 6 पर शुभम स्वीट्स की दुकान का नोकर ही वहाँ चोरी कर रहा था जिसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे वायरल हो रहा है। दुकान मालिक सज्जन गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर लगातार चोरी की वारदात हो रही थी।सीसीटीवी फुटेज देखने पर दुकान का एक नोकर रतन लोधा वहाँ चोरी करता पाया गया। जिसकी रिपोर्ट अनंतपुरा थाने पर दर्ज करवाई गई। ओर चो