सबलगढ़: बीईओ को शिक्षक ने दी मोबाइल पर गाली व धमकी, ऑडियो वायरल होने पर रामपुर कला थाने में शिकायत दर्ज
सबलगढ़ मे बीईओ पीएल डंडोतीया को एक शिक्षक ने विभागीय कार्यवाही से नाराज होकर मोबाइल फोन पर गाली गलोज व जान से मारने की धमकी जिसका ओडियों आज बुधवार को दोपहर 12 बजे से शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा इसको लेकर बीईओ ने रामपुर कलां थाने शिकायती आवेदन दिया है