शिवपुरी नगर: तानपुरा में पालतू कुत्ते के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल ; आंख के पास और पैर में काटा, जिला अस्पताल में उपचार जारी
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तानपुर में एक पालतू कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तानपुर निवासी विनोद रावत जब अपने घर के पास से कहीं काम के लिए जा रहे थे, तभी एक पालतू कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया।