बदरवास: लुकवासा कस्बे में भाजपा नेता की दुकान से सिगरेट और नकदी चोरी, घटना CCTV में कैद
लुकवासा कस्बे में लुकवासा निवासी भाजपा नेता की किराना दुकान से कुछ चोर नगदी सहित सिगरेट के पैकेट चोरी करके ले गए। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार भाजपा नेता पल्लन पुत्र राजमल गुप्ता की लुकवासा में कस्बे में किराना की दुकान है। बीती रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे।