मंडी: मंडी के ललाणा क्लस्टर में लहलहा रही मौसम्बी की फसल
Mandi, Mandi | Oct 22, 2025 धर्मपुर के अंतर्गत ललाणा क्लस्टर में इन दिनों मौसम्बी की फसल लहलहा रही है।लाभार्थी अमर सिंह ने बुधवार दोपहर 1 बजे कहा कि एचपी शिवा परियोजना के तहत लगभग 5 हैक्टेयर भूमि में स्थापित इस बगीचे में मौसम्बी की फसल तैयार हो चुकी है ।इस क्लस्टर में ब्लड रेड व जाफ़ा प्रजाति के लगभग 4700 मौसम्बी के पौधे रोपित किए गए हैं।