भाजपा के मंडल अध्यक्ष चुनाव में पिछड़ा व दलित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर संगठन में असंतोष खुलकर सामने आ गया है। भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य एवं हैदरनगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण मेहता ने रविवार शाम 6 बजे आरोप लगाते हुए कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के कुछ मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है, जबकि कई मंडलों में अब भी प्रक्रिया लंबित है।