चच्योट: ज्युनी खड़ के पंप हाउस में सेंधमारी, लाखों का सामान चोरी, पानी सप्लाई हुई बाधित
Chachyot, Mandi | Sep 28, 2025 गोहर उपमंडल के अंतर्गत ज्युनी खड़ के (कटलोग) स्थित ओरण के पंप हाउस में शनिवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये का कीमती सामान उड़ा लिया है। रविवार दोपहर 1बजे मिली जानकारी के अनुसार यह पंप हाउस दर्जनों गांवों के लोगों को पानी सप्लाई करने का एकमात्र स्रोत है, ऐसे में चोरी के कारण कई पंचायतों में पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप हो जाएगी। चोर पंप हाउस से