डिबाई: आवाम विकास मंच ने डिबाई को कल्याण सिंह नगर का मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आवाम विकास मंच ने डिबाई को नवसृजित जिला कल्याण सिंह नगर का मुख्यालय बनाने की मांग की है इस संबंध में संगठन ने डिबाई तहसील में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।संगठन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि डिबाई, शिकारपुर, अनूपशहर और अतरौली तहसीलों को मिलाकर बनने वाले नए जिले कल्याण सिंह नगर का मुख्यालय डिबाई को ही बनाया जाए।