मसूदा: जिला पुलिस ने 47 मोबाइल बरामद किए, धनतेरस पर मालिकों को सौंपे
Masuda, Ajmer | Oct 18, 2025 पुलिस ने 47 खोए मोबाइल किए बरामद,धनतेरस पर मालिकों को सौंपे,मोबाइल की अनुमानित कीमत 10 लाख,सभी ने जताया पुलिस का आभार ब्यावर। ब्यावर जिला पुलिस ने धनतेरस के अवसर पर 47 खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। बरामद किए गए इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत दस लाख रुपये है। ये वे मोबाइल थे जिनकी गुमशुदगी या चोरी की शिकायतें